महोबा. जिले में कबरई विकास खंड के एक सरकारी स्कूल में दो महिला शिक्षकों समेत चार शिक्षकों को हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के गीत गोली चल जावेगी... पर डांस करना भारी पड़ा है। डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीएसए महेश प्रताप सिंह ने चारों शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही एबीएसए को जांच सौंपी है। जांच के बाद अन्य विभागीय कार्रवाई भी होगी।
कबरई विकासखंड के ग्राम कालीपहाड़ी में कन्या प्राथमिक विद्यालय है। बेसिक शिक्षा अधिकारी महेश प्रताप सिंह ने बताया- इस विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक केशव प्रजापति और दो महिला शिक्षिकाओं निधि गुप्ता और सरिता पाल और एक अन्य शिक्षक का डांस करते हुए दो वीडियो वायरल हुआ है।