** अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश अवस्थी और सूचना निदेशक श्री शिशिर ने लोकभवन से राहत सामग्री वाहन को झंडी दिखाकर किया रवाना***
* उ प्र ज़िला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन सहित कई संस्थाओं ने लोगो की मदद का बीड़ा उठाया**
लखनऊ। टीम लखनऊ द्वारा एकत्र राहत सामग्री वाहन को श्री अवनीश अवस्थी अपर मुख्य सचिव गृह
और श्री शिशिर सूचना निदेशक ने लोकभवन से झंडी दिखा कर रवाना किया । इस राहत सामग्री को शहर की विभिन्न संस्थाओ द्वारा जिसमे मुख्य रूप सेउत्तर प्रदेश ज़िला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन,इमेजिन ग्रुप, एहसास फाउंडेशन ट्रस्ट, एम एम ग्रुप ,रॉयल कैफे,पीस एजुकेशनल चैरिटेबिल ट्रस्ट, टीम केयर इंडिया एंड रिसर्च फाउंडेशन,उम्मीद संस्था, जश्न ए आज़ादी समिति, राष्ट्रीय भागेदारी आंदोलन ,उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट एसोसिएशन,शाने अवध,अवध कंबाइंड, राष्ट्रीय सामाजिक कार्यकर्ता संगठन, सूर्या इवेंट फिल्म प्रोडक्शन, इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी आदि ने एकत्र किया है ।टीम लखनऊ का मकसद राशन सामग्री के द्वारा ज़रूरतमंदों को मदद पहुचाना है, इससे पूर्व टीम लखनऊ ने भारत के कई प्रदेशो में बाढ़ पीडित परिवारो को राशन सामग्री वितरित करके मदद पहुचाई थी, इस राहत सामग्री को टीम लखनऊ ज़िला प्रशासन के सहयोग से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जरुरतमंद और असहाय लोगो को वितरित करेगी । टीम लखनऊ ने लोकभवन में मौजूद अधिकारियों, पत्रकारों और सुरक्षा कर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए सेनिटाइजर दिया।आज इस अवसर पर पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद ,सचिव जुबैर अहमद,शाहिद सिद्दीकी,टीम लखनऊ की निगहत खान, मुरलीधर आहूजा,मुर्तुज़ा अली, रोहित अग्रवाल, शाहज़ादे कलीम,तौसीफ हुसैन,वामिक खान,पी सी कुरील,,नजम एहसान,डॉ. शिब्ते अब्बास,आदि मौजूद थे ।