लखनऊ । टीम लखनऊ की सहयोगी संस्था टीम केयर इंडिया एन्ड रिसर्च फाउंडेशन, के निदेशक शहज़ादे कलीम और उत्तर प्रदेश नगर निगम कर्मचारी संघ के सदर राजेश जी उपाध्यछ दीपक शर्मा, महासचिव राजीव जी ने नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी को सेनेटाइजर,मास्क ,पीपी ई किट उपलब्ध कराई। इसके साथ ही कर्मचारी संघ द्वारा रूपये 21000 का चेक भी दिया गया टीम केयर इंडिया ने अपर नगर आयुक्त और कार्यालय में मौजूद सभी अधिकारियो, कर्मचारियों, को भी मेडिकल सामान उपलब्ध कराया । इस अवसर पर शहज़ादे कलीम ने बताया कि निगम के अधिकारी और कर्मचारी लाकडाउन में अवाम के साथ मुश्किल परिस्थितयो में ना केवल खड़े है बल्कि आवश्यक वस्तुओं को भी जनता तक पंहुचा रहे है । इस लिए यह मेडिकल सामान मैंने उपलब्ध कराया है और आगे निगम के सभी जोनों में उपलब्ध कराएंगे । इस अवसर पर आज टीम लखनऊ के सदर मुर्तुज़ा अली,उ प्र ज़िला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद,सचिव ज़ुबैर अहमद , उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट एसोसिएशन के सदर वामिक खान आदि मौजूद थे।इस अवसर पर नगर आयुक्त सहित सभी अधिकारियों ने टीम केयर इंडिया के निदेशक शहज़ादे कलीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस महामारी में नगर निगम का सहयोग करके टीम केयर इंडिया, टीम लखनऊ और पत्रकार एसोसिएशन ने बड़ा काम किया है।
सेनेटाइजर,मास्क,पी पी ई किट वितरित की......